दिल का दौरा पड़ने के बाद सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने लैक्मे फैशन वीक (फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया) में रैंप वॉक किया. डिजाइनर अनुश्री रेड्डी (Anushree Reddy) के लिए शोस्टॉपर बनकर एक्ट्रेस ने अपने फैंस को चौंका दिया. इस इवेंट के लिए उन्होंने पीले रंग का लहंगा पह ना था.
लैक्मे फैशन वीक के इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुष्मिता सेन का रैंप वॉक करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया गया है. पोस्ट का कमेंट सेक्शन उनके प्रशंसकों की तारीफों से भर गया है. एक फैन ने उन्हें 'जिंदगी का जश्न' कहा. एक अन्य ने कमेंट में कहा, 'ऐसा ही होना चाहिए. ग्रेस का पोज़ इतना परफेक्ट है.'
सुष्मिता सेन को हाल ही में दिल का दौरा पड़ा था और उन्हें एंजियोप्लास्टी और स्टेंट लगाने के लिए मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
सुष्मिता सेन को आखिरी बार 'आर्या' के दूसरे सीजन में देखा गया था. वह अगली बार वेब सीरीज के तीसरे पार्ट और फिल्म 'ताली' में दिखाई देंगी, जिसमें वह गौरी सावंत की भूमिका निभाएंगी.
ये भी देखें: