एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों यूरोपिय देशों में छुट्टियां मना रही हैं. गस्टाड में घुमने के बाद एक्ट्रेस प्यार का शहर पेरिस पहुंच गई हैं. एक्ट्रेस पेरिस में अपनी बेटी अलीसा संग खूब मस्ती और डांस कर रही हैं. साथ सुष्मिता ने खुलासा किया कि उनकी बेटी अब विदेश में पढ़ने जा रही है.
सुष्मिता ने अपने इस ट्रीप से एक बेहद खूसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अलीसा संग एफिल टॉवर के फ्रंट पर डांस करती और मस्ती करती नजर आ रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस और उनकी बेटी बेहद खुशी से झूमती दिखीं.
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर सुष्मिता ने लिखा कि, 'विदेश में पढ़ाई के लिए जाने से पहले मेरी शोना की पेरिस, फ्रांस की पहली ट्रीप!!! समय कैसे बीत जाता है. मैं हमारे इस डांस को हमेशा संजो कर रखुंगी.'
बता दें कि सुष्मिता सेन ने अब तक शादी नहीं की है. एक्ट्रेस अपनी दो गोद ली हुई बेटीयों रेनी सेन और अलीसा सेन की मां हैं. 2021 में अपने ब्रेकअप के बारे में बात करने के बाद उन्हें अक्सर अपने रयूमर ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ देखा जाता है.
बात वर्क फ्रंट की करें तो सुष्मिता ने 'आर्या सीजन 3' की शूटिंग पूरी कर ली है. इसके अलावा वो अपनी अकमिंग फिल्म 'ताली' में भी नजर आएंगी, जिसमें वह ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट श्रीगौरी सावंत की भूमिका निभाएंगी.
ये भी देखिए: 'Salaar' Teaser: एक्शन से भरपूर फिल्म का टीजर आया सामने, दमदार अंदाज में दिखें रिबेल स्टार Prabhas