सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने 29 साल पहले भारत के लिए पहली बार मिस यूनिवर्स का ताज जीता था. कर्ली टेल्स के साथ एक नए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने याद किया कि मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद उन्हें टेबल मैनर्स का पता नहीं था. जब उन्हें मेक्सिको में एक ऑफिशल डिनर पर इनवाइट किया गया था.
एक्ट्रेस ने बताया कि जब वहां मुझसे भूख बर्दाश्त नहीं हुई तो मैंने अपने ट्रैवल मैनेजर से कहा कि मुझे बहुत भूख लगी है. उन्होंने मुझे देखकर मुस्कुराया और कहा कि हमें भी बहुत भूख लगी है. आप यहां चीफ गेस्ट हैं इसलिए खाने की शुरुआत आपको करनी होगी.'
सुष्मिता ने आगे कहा कि उन्हें नहीं पता था कि 7 कोर्स का खाना कैसे शुरू किया जाए? इसलिए मेक्सिको के टूरिज्म मैनेजर ने उनकी मदद की हालांकि सुष्मिता को बहुत अजीब लगा और वह इसे कभी दोबारा महसूस नहीं करना चाहती हैं.
एक्ट्रेस का कहना है कि जो चीज मैंने सीखी थी वह यह थी की घर से पेट भर के खाना खाकर जाओ ताकि वहां आप खाने के लिए इंकार कर सको या सिर्फ ऐसा कह सके कि अब और नहीं. जिससे वहां मौजूद लोगों को लगेगा की आप एक स्ट्रीक डाइट फॉलो करते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले साल सुष्मिता को'आर्या 3' और 'ताली' में देखा गया था.
ये भी देखें - Rakul Preet-Jackky Wedding : सामने आया स्टार कपल का खाने का स्पेशल मेन्यू, रखा गया फिटनेस का पूरा ख्याल