टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajeev Sen) के मामले में अब तक एक्ट्रेस और राजीव की बहन सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान चारू ने बताया कि सुष्मिता ने उन्हें हालात को संभलने की सलाह दी थी.
चारु ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में बताया कि 'उनके करीबी दोस्तों ने उनसे बात करना बंद कर दिया है. वे राजीव को लेकर उन पर भरोसा नहीं करते हैं, क्योंकि हर बार बहस के बाद वे अलग हो जाते हैं, लेकिन बाद में वो राजीव के पास लौट जाती हैं.'
उन्होंने कहा कि वह अपनी मां पर भी भरोसा नहीं कर सकती, जो उसकी सबसे ज्यादा जरूरत होने पर उनके लिए खड़ी नहीं हुई. लेकिन चारु ने कहा कि वह सुष्मिता के संपर्क में बनी हुई हैं. चारू ने बताया कि सुष्मिता ने उन्हें सलाह दी है कि वह हर चीज से पहले अपनी खुशी को प्राथमिकता दें. चारू ने कहा कि 'दीदी ने मुझसे कहा था कि अगर में राजीव के साथ खुश हूं तो मुझे उनके साथ रहना चाहिए लेकिन अगर में उनसे दूर खुश हूं तो मुझे अलग हो जाना चाहिए.'
ये भी देखें : Hrithik Roshan ने गर्लफ्रेंड Saba Azad के बर्थडे को बनाया खास, जन्मदिन के बाद दोनों का वीडियो हुआ वायरल
इससे पहले चारू ने अपने पति राजीव पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि, प्रेग्नेंसी के दौरान राजीव मुझे धोखा दे रहे थे. वहीं राजीव ने चारू की बात पर पलटवार करते हुए कहा कि, लाई डिटेक्टर टेस्ट होना चाहिए क्योंकि चारू बहुत बकवास बातें कर रही हैं.