बॉलीवुड की हस्तियों ने दिवाली से पहले जश्न मनाना शुरु कर दिया. कुछ दिन पहले डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने एक भव्य दिवाली पार्टी का आयोजन किया था जिसमें कई मशहूर हस्तियां शामिल हुई थीं.
अब, 7 नवंबर को, फिल्म निर्माता विशाल गुरनानी (Vishal Gurnani) ने एक दिवाली पार्टी का आयोजन किया, जहां सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (Rohman Shawl) के साथ नजर आईं. पार्टी में सबका फोकस इन दोनों पर ही था.
पार्टी में ब्लैक कलर की साड़ी में सुष्मिता सेन बेहद खूबसूरत लग रही थी. पार्टी में जब साड़ी में सुष्मिता को चलने में दिक्कत हुई तो रोहमन उनका हाथ थामते भी दिखाई दिए. वहीं वीडियो में रोहमन, सुष्मिता का पल्लू संभालते भी नजर आए.
एक्ट्रेस का रोहमन के साथ खुश होकर पोज देना ये इशारा कर रहा था, दोनों ने एक-दूसरे से गिले-शिकवे मिटा लिए हैं और फिर से नए रिश्ते की शुरुआत कर दी है.
ब्रेकअप के बाद भी कई वीडियोज में रोहमन को सुष्मिता और उनके बच्चों के साथ वक्त बिताते देखा गया है.
बता दें कि दिसंबर 2021 में सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर बताया था कि वह रोहमन से ब्रेकअप कर चुकी हैं. उनका 3 साल तक रिलेशन चला. दोनों ने 2018 में अपने रिश्ते की शुरुआत की थी.
'आर्या 3' एक्ट्रेस द्वारा दिल का दौरा पड़ने की खबर की घोषणा के कुछ दिनों बाद मार्च की शुरुआत में वह एक फैशन वीक में भी उनके साथ शामिल हुए थे. सुष्मिता सेन हाल ही में वेब सीरीज 'आर्या 3' और 'ताली' में नजर आई थीं.
ये भी देखें: प्री-दिवाली पार्टी में Salman Khan, Katrina समेत दिखीं कई हस्तियां, Sonu Sood ने इस काम से जीता दिल