बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) पिछले कुछ वक्त से अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. रविवार को एक्ट्रेस अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (Rohman Shawl) के साथ मुंबई के सांताक्रुज इलाके में स्पॉट हुईं. रोहमन के साथ भले ही सुष्मिता का ब्रेकअप हो गया है लेकिन वो अभी भी अच्छे दोस्त हैं.
दोनों के साथ सुष्मिता की बड़ी बेटी रेने सेन (Renee Sen) भी उनके साथ पोज देते नजर आईं. एस दौरान सुष्मिता पर्पल कलर के कैजुअल लुक मे दिखीं. उनकी बेटी ने डेनिम पैंट्स और पिंक टॉप पहना था जबकि रोहमन ने पिंक टीशर्ट और ग्रे पैंट्स कैरी किए.
दरअसल सुष्मिता की छोटी बेटी अलीसा का 13वे बर्थेडे के मौके पर तीनों शॉपिंग करने निकले थे जहां तीनों ने पैपाराजी को पोज दिए. तीनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं
सुष्मिता रोहमन शॉल को डेट कर चुकी हैं. इसी साल जुलाई में ललित मोदी के साथ उनके रिश्ते का खुलासा हुआ. सुष्मिता के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी वेब सीरीज 'आर्या 2' को काफी पसंद किया गया.
ये भी देखें : Ganesh Festival 2022: बॉलीवुड के इन सुपरहिट गानों के साथ करिए गणेश चतुर्थी का स्वागत