नवरात्रि, जिसका अर्थ है नौ रातें, भारत के कई हिस्सों में सबसे लोकप्रिय और व्यापक रूप से मनाए जाने वाले हिंदू त्योहारों में से एक है. इस खास त्यौहार को मां दुर्गा की जीत के जश्न के तौर पर मनाया जाता है. जिन्होंने राक्षस महिषासुर का वध करके देवताओं को बड़ी जीत दिलवाई थी.
वहीं इस खास मौके पर पर सुष्मिता सेन अपनी दोनों बेटियों रेने और अलिशा के साथ शरबानी मुखर्जी के दुर्गा पंडाल पहुंची। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने पिता और बेटियों के साथ मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया. अष्टमी के खास मौके पर सुष्मिता को धुनि पर डांस करते हुए देखा गया. वीडियो में देखा जा सकता है की पिंक कलर की साड़ी में सुष्मिता बेहद सुंदर नजर आ रही है.
उन्होंने वहां मौजूद मीडिआ इंटरेक्शन में कहा, 'इस साल की दुर्गा पूजा मेरे लिए बहुत ख़ास है क्योंकि कई सालों के बाद मेरे पेरेंट्स मेरे साथ मुंबई में रह रहे हैं.जहां से उनके डिस्बैलेंस होने का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसमें बिजी होने के कारण काजोल ध्यान नहीं दे पाती हैं और पंडाल से उतरते वक्त डिस्बैलेंस होकर गिरने से बच जाती हैं.
ये भी देखें : दुर्गा पूजा में Kiara , Hema से लेकर Rakhi Sawant तक कई सितारें दिखे ट्रेडिशनल लुक में, देखिए ये वीडियो