हार्ट अटैक के करीब दो महिने बाद ही एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) मंगलवार अपने काम पर वापस आ गई हैं. बता दें कि वेब सीरीज 'आर्या' के तीसरे सीजन यानी 'आर्या 3' (Aarya 3) की शूटिंग के दौरान राजस्थान में एक्ट्रेस को हर्ट अटैक आया था. हाल में ही एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने भी शेयर किया है.
वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'वह निडर है. वह वापस आ गयी. 'आर्या' के सीजन 3 की शूटिंग फिर से शुरू.' शेयर किए गए वीडियो में एक्ट्रेस को तलवारबाजी करते हुए लड़ाकु अंदाज में देखा जा सकता है. वीडियो के बैकग्राउंड में एक्ट्रेस को ये बोलते हुए सुना जा सकता है- 'वन लाइफ, दोगुनी ताकत.'
सुष्मिता ने 2 मार्च को एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर हार्ट अटैक का खुलासा किया था. 'आर्या 3' का निर्देशन राम माधवानी कर रहें हैं. साल 2020 में सुष्मिता ने 'आर्या 2' के साथ ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था. एक्ट्रेस लंबे ब्रेक के बाद किसी प्रोजेक्ट में नजर आई थीं. हाल ही में 'आर्या 3' का टीजर रिलीज किया गया था.
ये भी देखिए: Aryan Khan ने खींची पापा Shah Rukh Khan की शानदार मूड वाली तस्वीर, निर्देशन में कर रहें हैं डेब्यू