सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को वेब सीरीज 'ताली' (Taali) में उनकी दमदार परफॉरमेंस के लिए खूब तारीफ मिल रही है. सिद्धार्थ कन्नन के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, सुष्मिता ने अपनी बेटियों, रेनी और अलीसा को पिता की कमी न महसूस होने के बारें में बात की. बता दें, 47 वर्षीय एक्ट्रेस ने अभी तक शादी नहीं की है. लेकिन उन्होंने दो बच्चियों की गोद लिया है.
इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी बेटियों को पिता की कमी महसूस होती है?. जिसके जवाब में सुष्मिता ने कहा, 'बिल्कुल नहीं क्योंकि, उनके पास किसी तरह का फादर फिगर नहीं हैं और आपको केवल वही याद आता है जो आपके पास है.'
एक्ट्रेस ने कहा, 'यह सिर्फ एक अवधारणा अगर मैं उन्हें सजेस्ट करूं कि मुझे शादी कर लेनी चाहिए, तो वे कहेंगे, 'क्या? किस लिए? मुझे पिता नहीं चाहिए, लेकिन हो सकता है कि मुझे एक पति चाहिए, इसलिए ऐसा मजाक चलता रहता है.'
सुष्मिता का कहना है कि मेरे बच्चों को पिता की कमी महसूस नहीं हुई क्योंकि उनके पास टाटा यानि मेरे पिता और उनके नाना है, उनके लिए वही सब कुछ है.' बता दें, हाल ही में सुष्मिता की वेब सीरीज 'ताली' जिओ सिनेमा पर रिलीज हुई है. इस सीरीज में सुष्मिता ने ट्रांसजेंडर श्री गौरी सावंत की भूमिका निभाई है.
ये भी देखें : Salman Khan का नया बोल्ड लुक हो रहा वायरल, फैंस लगा रहे करण जौहर-विष्णु वर्धन की फिल्म के लुक का कयास