सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) उन चुनिंदा एक्ट्रेस में से एख हैं जिन्होंने भारत को बहुत बड़ा गर्व का ऐतिहासिक पल दिया. 21 मई 1994 को सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता. यह सम्मान पाने वाली वह पहली भारतीय थी. इस मौके को याद करते हुए पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता ने एक पुरानी फोटो पोस्ट करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया.
इंस्टाग्राम पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा, 'यह तस्वीर ठीक 29 साल पुरानी है, जिसे महान व्यक्ति और फोटोग्राफर प्रबुद्धा दास गुप्ता prabuddhadasgupta द्वारा शूट किया गया है. इस तस्वीर में, उन्होंने मुझे एक 18 साल की उम्र में खूबसूरती से कैद किया है ... उन्होंने मुस्कुराकर कहा था कि आपकों एहसास है कि आप पहली मिस यूनिवर्स हैं, जिन्हें मैंने कभी शूट किया है ... मैंने गर्व से कहा, वास्तव में भारत की पहली मिस यूनिवर्स.'
सुष्मिता ने आगे लिखा, 'अपनी मातृभूमि के लिए प्रतिनिधित्व करने और जीतने का सौभाग्य इतना गहरा सम्मान है, यह मुझे आज भी खुशी के आंसू ला देता है...29 साल बाद!!! मैं इस दिन को बहुत गर्व के साथ मनाती हूं और याद करती हूं क्योंकि इतिहास गवाह है, भारत ने 21 मई 1994 को मनीला #फिलीपींस में मैंने पहली बार मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. प्यार, अच्छाई और सबसे खूबसूरत संदेशों के लिए आप सभी का धन्यवाद... हमेशा याद रहेगा!!!'
वर्कफ्रंट की बात करें तो सुष्मिता सेन वेब सीरीज आर्या 3 की शूटिंग में व्यस्त है. आर्या के पहले और दूसरे पार्ट को लोगों से खूब प्यार मिला. सुष्अमिता को हार्ट अटैक आने की वजह से शूटिंग रोकनी पड़ी थी. ठीक होने के बाद सुष्मिता ने शूटिंग फिर से शुरु कर दी है. फैंस 'आर्या 3' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी देखें: Salman Khan बनवाएंगे 19 मंजिला आलीशान होटल, मां Salma Khan होंगी ओनर?