एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए खए इंटरव्यू में बताया कि जब वह इस साल की शुरुआत में जयपुर में अपने डिज़्नी प्लस हॉटस्टार शो 'आर्या' के तीसरे सीज़न की शूटिंग में बिजी थी तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, लेकिन जान बहुत-बहुत बची.
सुष्मिता ने खुलासा किया कि प्रॉपर चेकतअप कराने के 6 महीने बाद ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा. रिपोर्ट में कोई समस्या नहीं दिखी और सब कुछ अचानक से हुआ.
सुष्मिता के माता-पिता, शुबीर सेन और शुभ्रा सेन को दिल की बीमारी है, जिसके कारण एक्ट्रेस साल में दो बार अपना मेडिकल चेकअप करवाती थी.
सुष्मिता सेन ने यह भी शेयर किया कि शो के सभी एक्शन सीक्वेंस दिल के दौरे से उबरने के बाद शूट किए गए थे.
अपने हार्ट अटैक के बारे में बताने के बाद सुष्मिता ने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर लाइव चैट सेशन भी रखा था. इस दौरान उन्होंने अपनी फैमिली और डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने इस मुश्किल वक्त में उन्हें सपोर्ट किया.
सुष्मिता ने इस हादसे के बारे में बात करते हुए कहा था- मैं एक बहुत बड़े हार्ट अटैक से बच निकली हूं. ये काफी सीरियस था. मेरी आर्टरी में करीब 95% ब्लॉकेज था। लेकिन, ये भी सिर्फ एक फेज था जो अभी गुजर चुका है. मैं इससे जरा भी नहीं डरी.
कुछ समय तक आराम करने के बाद वो अपने रूटीन पर वापस आ गई थीं. हार्ट अटैक के बाद डॉक्टर की सलाह पर वो एक नई लाइफ स्टाइल फाॅलो कर रही हैं.
ये भी देखें: Bigg Boss 17: इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स को लगेगा झटका, बिग बॉस के घर से एक मेंबर की होगी छुट्टी