Sushmita Sen addresses reports of her wedding plans with Rohman Shawl: एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज 'आर्या अंतिम वार' को लेकर सुर्खियों में हैं. सीरीज के प्रमोशन में बिजी एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी को लेकर बात की.
फिल्म कंपेनियन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'मुझे पता है पूरी दुनिया चाहती है कि मैं इस बारे में सोचूं. इस स्टेज पर आकर मुझे सेटल हो जाना चाहिए. लेकिन मैं इस पर ध्यान नहीं देना चाहती हूं. मैं इस बारे में बताना जरूरी समझती हूं कि शादी पर विश्वास करती हूं और इसका सम्मान भी करती हूं.'
सुष्मिता ने आगे कहा कि ' मेरा सौभाग्य है कि मुझे कुछ अविश्वसनीय लोगों को जानने का मौका मिला. जिनमें मेरे 'आर्या' के डायरेक्टर राम माधवानी और मेरी प्रोड्यूसर अमिता माधवानी शामिल हैं. जो बेहतरीन कपल्स में से एक हैं.'
आगे बात करते हुए सुष्मिता ने कहा- 'लेकिन मैं कंपैनियनशिप और दोस्ती में ज्यादा विश्नास रखती हूं. अगर दोस्ती है तो चीजें हो सकती हैं, लेकिन दोस्ती में वो सम्मान जरूरी है. और आजादी तो बहुत-बहुत जरूरी है.हां तो मैंआजादी को तवज्जो देती हूं.'
सुष्मिता सेन ने 2018 में रोहमन शॉल के साथ अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था. उसके बाद 2021 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था.रोहमन सुष्मिता का घर छोड़कर अलग रहने लगे थे. बीच मेंउनका नाम ललित मोदी के साथ जुड़ा. हालांकि इसके बाद अब रोहमन और सुष्मिता फिर ससाथ दिख रहे हैं.
ये भी देखें : Bastar Teaser: IPS ऑफिसर के किरदार में वामपंथियों-नक्सलियों पर बरसीं अदा शर्मा, इस दिन दस्तक देगी मूवी