Sushmita Sen returns to working out : हार्ट अटैक के बाद अब एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की जिंदगी वापस पटरी पर लौटने लगी है. ठीक होने बाद अब एक्ट्रेस ने फिर से वर्कआउट करना शुरू कर दिया है. सुष्मिता ने हाल ही में एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें वो स्ट्रेचिंग करती दिख रही हैं.
पोस्ट को शेयर करते हुए सुष्मिता ने बताया कि कार्डियालॉजिस्ट की इजाजत के बाद उन्होंने वर्कआउट दोबारा शुरू कर दिया है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने फैंस को होली की शुभकामनाएं भी. एक्ट्रेस की इस पोस्ट को देख कर फैंस काफी खुश हो रहे हैं.
सुष्मिता सेन ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बताया था कि कुछ दिनों पहले उन्हें बड़ा हार्ट अटैक आया था. एक्ट्रेस ने यह भी खुलासा किया था कि उनके हृदय में 95 फीसदी ब्लॉकेज था, जिसकी वजह से डॉक्टरों को एंजियोप्लास्टी करनी पड़ी.
सुष्मिता ने पोस्ट में लिखा था, 'अपने हार्ट को हमेशा खुश और स्ट्रॉन्ग रखें क्योंकि जब आपको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी तो ये आपके साथ खड़ा होगा. मुझे कुछ दिन पहले हार्ट अटैक आया था। एंजियोप्लास्टी हुई है। स्टेंट लगाया गया है.
मेरे डॉक्टर ने कहा है कि मेरा हार्ट बहुत मजबूत है. उन तमाम लोगों का तहे दिल से धन्यवाद, जिन्होंने समय पर मदद की और जरूरी कदम उठाए. यह पोस्ट मेरे फैंस के लिए है. मैं उन्हें खुशखबरी देना चाहती हूं कि अब मैं बिल्कुल ठीक हूं, फिर से नया जीवन जीने के लिए तैयार हूं.'
ये भी देखें : Women's Day Special : बॉलीवुड की पांच बेहतरीन विमेन सेंट्रिक फिल्में, जो आपको करेंगी प्रेरित