एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सुजैन खान (Sussanne Khan) दोनों ही अलग होने के बाद अपनी दुनिया में मस्त हो गए है. 19 दिसंबर को सुजैन ने अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी (Arslan Goni) को बर्थडे विश करते हुए एक वीडियो शेयर किया. साथ ही रोमांटिक पोस्ट लिखा, तो ऋतिक ने भी इस पोस्ट पर रिएक्ट किया.
सुजैन ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'हैप्पी हैप्पीएस्ट बर्थडे माई लव... आप सबसे अविश्वसनीय इंसान हैं जिसे मैं जानती हूं..आप मुझे एक बेहतर इंसान बनाना चाहते हैं. मैं जो कुछ भी करती हूं.. आप मेरे प्यार की परिभाषा हैं.. यहां से लेकर अंत तक .. और उससे आगे.. हम इस जीवन को बनाने जा रहे हैं...' सुजैन की पोस्ट पर अर्सलान ने भी प्यार लुटाते हुए लिखा- थैंक्यू माई डार्लिंग लव.
बर्थडे पोस्ट पर ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने भी बर्थडे विश किया. इनके अलावा, संजय कपूर, नीलम कोठारी, सोनाली बेंद्रे, प्रीति जिंटा, महीप कपूर, सोनल चौहान समेत कई सेलेब्स ने जन्मदिन की बधाई दी. जहां सुजैन अर्सलान गोनी को डेट कर रही है. वहीं ऋतिक अब सबा आजाद को डेट कर रहे हैं.
ये भी देखें: Ratna Pathak Shah ने कहा लोगों की थाली में खाना नहीं है, लेकिन किसी के कपड़ों पर गुस्सा करने का समय है