बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक्स वाइफ सुज़ैन खान (Sussanne Khan) इन दिनों अपने डेटिंग बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी संग वेकेशन मना रहीं हैं. सुज़ैन ने कुछ तस्वीरें अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं. तस्वीर में सुजैन ने रेड कलर का मिडी गाऊन पहना हुआ हैं. वहीं उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान ने ब्लू शार्ट-शर्ट और डेनिम में नजर आ रहें हैं.
सुज़ैन ने अर्सलान को भी यह तस्वीर टैग की हैं. इसके आलावा सुज़ैन ने साउथरेन फ्रांस के सेंट टोपरेज़ से अपने कुछ फ्रेंड्स के साथ भी तस्वीरें शेयर की जिसे शेयर करते हुए सुज़ैन ने लिखा, 'थैंकयू लाइफ'. इस वेकेशन की कुछ वीडियो अर्सलान ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं. जिसमें सुजैन व्हाइट कलर का फ्रॉक पहने और काफी एन्जॉय करती नजर आ रहीं हैं.
वहीं दूसरी वीडियो में अर्सलान और सुज़ैन एक साथ नजर आ रहें है. पिछले कुछ समय से सुज़ैन एक्टर और मॉडल अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं. दोनों अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर चुके हैं. सुजैन और अर्सलान को अक्सर एक साथ पार्टी करते या छुट्टियां मनाते देखा जाता है.
साल 2000 में ऋतिक रोशन ने सुज़ैन से शादी की थी लेकिन साल 2014 में दोनों का तलाक हो गया था. दोनों के दो बेटे हैं और सुज़ैन एक इंटीरियर डिजाइनर भी हैं.
ये भी देखें : Sushmita Sen की बेटी Renee Sen ने अपनी मां को किया धन्यवाद, जानिए क्यों