सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'स्वदेश' में उनकी को-स्टार गायत्री जोशी (Gayatri Joshi) का इटली में भयानक सड़क हादसा हो गया. इस दौरान एक्ट्रेस कार में अपने पति विकास ओबेरॉय के साथ थी. उनके एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हालांकि खबर आ रही है कि कपल इस वक्त ठीक है. बस हल्की-फुल्की चोट आई है.
द फ्री जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक कार एक्सीडेंट इटली के सार्डिनिया में हुआ है. एक्सीडेंट के वक्त गायत्री अपने पति के साथ लेम्बोर्गिनी कार में जा रही थी. ठीक उसी वक्त उनकी कार की टक्कर फेरारी से हुई. एक्ट्रेस अपने पति संग इटली वेकेशन पर गईं हुई हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि ये एक्सीडेंट इस वजह से हुआ जब दोनों ही कारें एक मिनी ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी. ऐसे में दोनों की टक्कर हो गई. मिनी ट्रक रोड पर पलट जाता है तो वहीं फेरारी में आग लगने की वजह से स्विस कपल की मौत हो गई है.
मीडिया से बात करते हुए गायत्री ने बताया कि वो एकदम ठीक हैं. गायत्री ने कहा- 'विकास और मैं इटली में हैं. हमारा यहां एक्सीडेंट हो गया है. भगवान की कृपा से हम दोनों एकदम ठीक हैं.'
ये भी देखिए: 'Bigg Boss 9' फेम Keith Sequeira और Rochelle Rao के घर में गूंजी किलकारियां, बेबी गर्ल का किया स्वागत