एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के नए गाने बेशरम रंग का विरोध करने वाले बीजेपी नेता और ट्रोलर को जवाब दिया है. साथ ही गाने को सपोर्ट किया है. यह गाना शाहरुख की अपकमिंग फिल्म 'पठान' (Pathaan) का है. बेशरम रंग फिल्म का रिलीज होने वाला पहला गाना है.
स्वरा ने एक न्यूज पेपर का स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार एक नई फिल्म की रिलीज पर रोक लगा सकती है. इसके कैप्शन में स्वरा ने लिखा- 'मिलिए हमारे देश के सत्ताधारी नेताओं से... अभिनेत्रियों के कपड़े देखने से फुर्सत मिलती तो क्या पता कुछ काम भी कर लेते?!?'
Katrina Kaif ने Most searched Asians on Google 2022 में Alia Bhatt और Deepika Padukone को छोड़ा पीछे
स्वरा ने अपनी दूसरी स्टोरी में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की उस खबर को शेयर किया जिसमें गृह मंत्री ने कहा था कि दीपिका पादुकोण भी टुकड़े- टुकड़े गैंग को सपोर्ट करती हैं. स्वरा ने न्यूज शेयय कर लिखा- 'मिनिस्टर हैं पर बेरोजगारी लेवल, मैक्स.'
बता दें कि बुधवार को नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि, 'बेशरम रंग गंदी मानसिकता के साथ शूट किया गया है.' बेशरम रंग अपने रिलीज के बाद से ही विवादों में रहा है. इसमें शाहरुख और दीपिका को स्पेन में मस्ती करते हुए दिखाया गया है. गाने को कुमार ने लिखा है और विशाल-शेखर ने म्यूजिक दिया है. वैभवी मर्चेंट ने इस गाने को कोरियोग्राफ किया है.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan ने हैशटैग बॉयकॉट 'Pathaan' के बीच कहा- नेगेटिविटी ने सोशल मीडिया को आगे बढ़ाया