बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर कोरोना की चपेट में आ गई हैं. स्वरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ये जानकारी दी है कि वो और उनका परिवार कोरोना पॉजिटिव हो गया है. स्वरा ने यह भी बताया कि उन्हें कुछ दिन पहले से सर दर्द और बुखार जैसे लक्षण महसूस हो रहे थे और जब उन्होंने जांच कराया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साथ ही साथ उनका परिवार भी इस बीमारी के चपेट में आ गया है.
स्वरा के मुताबिक उन्हें 5 जनवरी को लक्षण महसूस हुए हुए थे और उसके बाद उन्होंने अपनी जांच करवाई. उनका परिवार भी आइसोलेट है. उन्होंने कहा है कि पिछले दिनों में जो लोग भी उनके संपर्क में आये हैं वो भी अपनी कोविड की जांच कर लें और सभी सुरक्षित रहें, डबल मास्क जरूर पहनें.
ये भी देखें - Pushpa: The Rise: अल्लू अर्जुन की फिल्म ने बनाए 5 कमाल के रिकॉर्ड
वही इससे पहले बॉलीवुड सेलेब्स जैसे जॉन अब्राहम, मृणाल ठाकुर, एकता कपूर, प्रेम चोपड़ा भी कोरोना पॉजिटिव हों गए थे.