कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी खासी पहचान बना चुकी हैं. अब हाल ही में स्वरा ने अपने और कंगना के बीच के अंतर के बारे में बात की है.
कंगना और स्वरा ने 'तनु वेड्स मनु' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में साथ काम किया है. तब दोनों में अच्छी दोस्ती भी थी. अब, स्वरा ने यूट्यूबर ईशान के शो इन कन्वर्सेशन विद ईशान के प्रोमो में अपने और कंगना के बीच 'अंतर' के बारे में बात की है.
स्वरा ने कहा कि लोग अक्सर कहते हैं कि 'स्वरा और तुम' , 'स्वरा और तुम'. तो पहले बता दें कि कंगना और मुझमें बहुत अंतर है. कंगना ने जब आवाज उठाई, वह सत्ता के पक्ष में उठाई और मैंने सत्ता से सवाल करने के लिए उठाई.
स्वरा ने आगे कहा कि राहुल गांधी के मुद्दे और विजन मुझे पसंद है मेरे फेवरेट हैं और जो मोहब्बत की बात करे वो पार्टी मुझे पसंद है, लेकिन ज्यादा कुछ नहीं कहूंगी पहले ही पॉलिटिकल टॉपिक पर बात करके करियर की बैंड बजा दी है.
वहीं स्वरा के बारे में 2023 में कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा कि फिल्म तनु वेड्स मनु की शूटिंग के दौरान उनके सात अच्छी दोस्ती थी. कंगना ने कहा था कि शूटिंग के दौरान वह मेरा हाथ पकड़कर चलती थी. मुझे याद है कि मैंने उनके इंट्रोडक्शन सीन के लिए उनके बालों के स्टाइल किया था. फिर विचारों के लेकर दूरी अचानक से आ गई. जो लोग काफी उदार और सहनशील हो जाते हैं उन्हें किसी और के विचार पसंद नहीं आते. शायद उसके साथ भी यही हुआ होगा.
ये भी देखें: Krrish 4: ऋतिक रोशन की फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने कर दिया कन्फर्म, क्या 2025 में शूटिंग होगी शुरू?