एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी चर्चाओं में आ गई हैं. स्वरा ने गुरुवार को अपने फैंस को बताया कि वह महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद (Fahad Ahmad) से कोर्ट मैरिज कर चुकी है. एक्ट्रेस ने 16 जनवरी को सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर फैंस को इसकी जानकारी दी. अपने ट्वीट में उन्होंने बताया कि फहाद से पूरी तैयारी के साथ मार्च में शादी कर सकती है. कियारा और अथिया की शादी का उदाहरण देते हुए स्वरा ने फिर बेबाक बयान भी दे दिया है.
हाल ही में स्वरा भास्कर ने 'द वीक मैग्जीन' के एक लेख में अथिया और कियारा की शादियों का मज़ाक उड़ाया था. स्वरा ने लिखा था, 'मैं इंस्टाग्राम को धन्यवाद देती हूं मैं न केवल सिड-कियारा की शादी में बजाए गए बैंड को जानती हूं, बल्कि मेहंदी वाले को भी जानती हूं. यहां तक कि मुझे ये भी पता है कि वैन्यू पर बाथरूम कैसा था. हालांकि भारत में इसे अभी फेमस होने का तरीका माना जा रहा है. मुझे इस बात का अंदाजा था कि मेरी शादी कैसी होगी, तब भी जब मेरी शादी की दूर-दूर तक कोई चर्चा नहीं थी. स्वरा एक समय पर खुद तड़क-भड़क वाली शादी के सपने सजाती थीं, लेकिन उन्होंने कहा कि मुझे समय रहते सदबुद्धि आ गयी.
एक्ट्रेस ने आगे कहा मैंने इस फैंटसी यानि इंस्टाग्राम वेडिंग पर होने वाले खर्च का हिसाब लगाने का फैसला किया. फिर अपने पापा को बताया कि, 'मैं जिस तरह की शादी करना चाहती हूं, उससे कर्ज में डूब जाऊंगी'. स्वरा के पिता ने इस पर हंसते हुए कहा, 'उम्मीद करता हूं कि तुम अपने से बेहतर समझ वाला साथी चुनोगी'
ये भी देखें: Hardik Pandya और Natasa Stankovic क्रिश्चियन के बाद हिंदू रीति-रिवाज से की शादी, रॉयल लुक में दिखा कपल