Swara Bhaskar Video: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) इन दिनों प्रेग्नेंसी की फेज एन्जॉय कर रही हैं. अब एक्ट्रेस का एक नया वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. इस वीडियो में स्वरा बेबी बंप (Baby Bump) को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं, साथ ही वीडियों में एक्ट्रेस खुशी में गोल-गोल घूमती नजर आ रही है.
इस वीडियो में एक्ट्रेस के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ दिखाई दे रहा है. स्वरा भास्कर इस वीडियो में बिना मेकअप नजर आ रही हैं. वो खुशी-खुशी बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं. उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
स्वरा ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता के साथ 16 फरवरी 2023 को कोर्ट मैरिज कर सभी को चौंका दिया था. फिर मार्च में दिल्ली में धूमधाम से शादी की और रिसेप्शन पार्टी दी थी. शादी के 3 महीने के बाद ही स्वरा ने प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी. फहाद मौजूदा समय में महाराष्ट्र और मुंबई की समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हैं.
स्वरा के वर्कफ्रंट की बात करें तो स्वरा 2020 में 'जहां चार यार' फिल्म में नजर आई थी. अब एक्ट्रेस जल्द ही मिसेज फलानी में नजर आएंगी हालांकि इस फिल्म की डेट रिलीज का ऐलान नही हुआ है.
ये भी देखें: फिल्म 'NewYork' में जब Irrfan Khan के दिल को छू गई थी Nawazuddin Siddiqui की एक्टिंग, आंखों आ गए थे आंसू