हाल ही में मां बनी स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने अपनी नवजात बेटी राबिया के जन्म के छठे दिन छठी पूजा की. ये पूजा आमतौर पर एक हिंदू रिचूअल है. इस खुशी के मौके पर उनके पति फहद अहमद (Fahad Ahmad) अपने परिवार के सदस्यों के साथ शामिल हुए.
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फंक्शन की कई तस्वीरें पोस्ट कीं. पहली तस्वीर में स्वरा और फहद अपनी बेटी को गोद में लिए नजर आ रहे हैं. स्वरा ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'राबिया रमा अहमद की छठी.'
वहीं अन्य तस्वीरों में राबिया फैमिली के साथ नजर आ रही है. बता दें, बीते 23 सितंबर को स्वरा ने अपनी बेटी राबिया को जन्म दिया था. हालांकि 25 सितंबर को एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए बेटी के जन्म की अनाउसमेंट की थी.
इसी साल के 16 फरवरी को स्वरा ने समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद से शादी करके सभी को चौंका दिया था.
ये भी देखें : Kiara-Sidhart से लेकर Kajol-Ajay तक कौन है खाना बनाने में एक्सपर्ट, किसे नहीं आती कुंकिंग की ABC?