Swara Bhasker Baby Shower: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर जल्द ही मां बनने वाली है. इन दिनों वो अपनी प्रेग्नेंसी के फेज को एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की गोद भराई की सरप्राइज पार्टी रखी गई. जिसकी झलकियां एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं.
स्वरा भास्कर के शौहर फहद अहमद ने उनके लिए सरप्राइज बेबी शावर फंक्शन रखा. जिसका इनसाइड वीडियो एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में स्वरा और उनके पति के अलावा उनके दोस्त नजर आ रहे हैं.
इन तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते हुए स्वरा ने लिखा - 'मुझे सरप्राइज बहुत पसंद है. पिछले हफ्ते मेरे सबसे पुराने दोस्तों में से एक समर नारायण और फहद ने मुझे बेबी शावर के तौर पर सरप्राइज दिया. जिसकी मुझे भनक तक नहीं लगी और उसे एग्जीक्यूट भी कर लिया.'
उन्होंने आगे लिखा 'मुझे इसका जरा भी आइडिया नहीं था इसलिए पजामा पहनकर पहुंच गई. मैं कन्फ्यूज रही और समझ नहीं पाई जब तक मैंने कौशिक मित्रा और प्रियत्ना बसु को बाहर आते हुए नहीं देखा. शुक्रिया दोस्तों, समर और लक्षिता और शौहर फहद. आने वाला बेबी बहुत लकी है जिसके पास इतने प्यारे मामा और मासी हैं, नाना और नानी हैं.'
ये भी देखें : Uorfi Javed और Pratik Sehajpal आशीर्वाद लेने पहुंचे सिद्धिविनायक मंदिर, उर्फी के नए लुक ने किया हैरान