Swara Bhasker Birthday: 9 अप्रैल को स्वरा भास्कर ने शादी के बाद पहला बर्थडे मनाया.एक्ट्रेस अपना 35 बर्थडे पति फहाद और परिवार वालों के साथ सेलिब्रेट करती नजर आईं. स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टाग्राम पर केक कटिंग की कई तस्वीरें शेयर की हैं.
तस्वीरों को शेयर करते हुए स्वरा ने लिखा - 'मैं अपना जन्मदिन अपने फेवरेट लोगों के साथ मना रही हूं. साथ ही एक्ट्रेस ने विशेज के लिए सभी को धन्यवाद कहा.
फोटोज में स्वरा पति और परिवार के साथ केक काटते और पोज देती नजर आ रही हैं. स्वरा ने बर्थडे पोस्ट लिखते हुए कहा कि- 'मानती हूं 1 साल बड़ी हो गई लेकिन यह साल और भी ज्यादा खुशनुमा है. आप सब की विशेज के लिए धन्यवाद'
ये भी देखें : Salman Khan Death Threat: एक्टर को फिर मिली जान से मारने की धमकी, '30 अप्रैल को खत्म कर दूंगा'