Swara Bhasker got married with boyfriend Fahad Ahmad: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सोशल एक्टिविस्ट फहाद अहमद संग शादी कर ली है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. वीडियो में स्वरा और फहाद को सीएएऔर एनआरसी के प्रोटेस्ट में भाषण देने से लेकर कोर्ट मैरिज तक के सफर को दिखाया गया है.
वीडियो देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों की लव स्टोरी प्रोटेस्ट से शुरू हुई थी. इसका जिक्र करते हुए स्वरा ने वीडियो में यह भी बताया है कि दोनों की पहली सेल्फी भी प्रोटेस्ट के दौरान ही ली गई थी. अब फैंस से लेकर सेलेब्स तक कपल को बधाइयां दे रहे हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए स्वरा ने लिखा, 'कई बार आप दूर देखते हो और बड़ी चीजों पर फोकस करते हो जो शायद आपके एकदम नजदीक होती हैं. और यह आपके पास हैं, इसके बारे में आपको अंदाजा ही नहीं होता है. हम प्यार ढूंढ रहे थे, लेकिन हमें पहले दोस्ती मिली. और उसके बाद हम दोनों एक-दूसरे से मिले. फहाद जिरार अहमद, तुम मेरे दिल में हो. दिल में उथल-पुथल है, लेकिन ये तुम्हारा है.'
ये भी देखिए: Pathan के मेकर्स का फैंस को तोहफा, शाहरुख खान की इस फिल्म का टिकट महज 110 रुपए का किया