बॉलीवुड स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने बीते 23 सितंबर को बेबी गर्ल को जन्म दिया है. स्वरा और उनके पति फहद अहमद (Fahad Ahmad) ने सोशल मीडिया के जरिए यह खुशखबरी दी.
स्वरा ने बेबी गर्ल के साथ कई तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'एक प्रार्थना सुनी गई, एक आशीर्वाद दिया गया, एक गीत गुनगुनाया गया, एक रहस्यमय सत्य..हमारी बच्ची राबिया का जन्म 23 सितंबर 2023 को हुआ.... आभारी और प्रसन्न मन से, आपके प्यार के लिए धन्यवाद! यह एक बिल्कुल नई दुनिया है.'
स्वरा और फहद को सोशल मीडिया पर खूब बधाइयां मिल रही हैं. नीना गुप्ता, गुनीत मोंगा और टिस्का चोपड़ा समेत अन्य सेलेब्स ने कपल को पेरेंट्स ने बधाई दी है. बता दें, अपनी शादी के तीन महीने बाद स्वरा ने 6 जून को अपनी प्रेगनेंसी की अनाउसमेंट की थी.
ये भी देखें : Shailesh Lodha इस अपमान की वजह से छोड़ा था Asit Modi का शो, कहा - इतनी अभद्र भाषा का किया था इस्तेमाल