एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) और एक्टिविस्ट-पॉलिटिशियन फहद अहमद (Fahad Ahmad) की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन चल रही है. हल्दी, मेहंदी और संगीत के बाद, कपल ने कर्नाटक में भी फंक्शन की मेजबानी की.
स्वरा ने अब अपने इंस्टा हैंडल पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस तेलगु ब्राइड लुक में नजर आ रही हैं. स्वरा ने ट्रेडिशनल ज्वैलरी के साथ गोल्डन और मैरून साड़ी में वह खूबसूरत लग रही थीं. वहीं उनके पति फहद ने क्रीम कुर्ता पायजामा और बेज नेहरू जैकेट पहन रखी है.
तस्वीरों को अपनी इंस्टाग्राम कहानियों पर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'चैनलिंग तेलुगु ब्राइड्स'. उन्होंने कर्नाटक गायक सुधा रघुरामन के मंच पर प्रदर्शन का एक वीडियो भी साझा किया और लिखा, 'अद्भुत @sudharaguraman20 हमारी शादी के जश्न को जादुई बना रहा है #SwaadAnusaar'.
इससे पहले स्वरा ने अपनी मेहंदी और संगीत सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे.
ये भी देखें : Shaunak Sen ने All That Breathes को ऑस्कर न मिलने को लेकर लिखा पोस्ट, जीतने वालों को दी बाधाई