स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) इन दिनों अपने शादी को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. वहीं अब स्वरा के कव्वाली नाइट्स फंक्शन की कुछ झलकियां सामने आई हैं. यह कव्वाली नाइट्स फंक्शन कपल ने दिल्ली में आयोजित किया थी.
वीडियो में स्वरा कव्वाली को काफी एन्जॉय करती नजर आ रही है. वहीं उनके पति फहद अहमद भी उनके साथ बैठे हुए हैं. दोनों ने ग्रीन कलर के ड्रेस में ट्यूनिंग की हुई है. दिलचस्प है की उनकी इस कव्वाली नाइट्स में अखिलेश यादव ने भी शिरकत की, क्योंकि स्वरा के पति फहद समाजवादी के राजनेता और कार्यकर्ता हैं.
बता दें, 16 फरवरी को स्वरा और फहद ने कोर्ट मैरिज की थी. इससे पहले स्वरा ने तेलुगू ब्राइड लुक में तस्वीरें शेयर की थी.
ये भी देखें : Quick Style: नॉर्वेजियन बॉयज के साथ हिट ट्रैक सॉन्ग पर डांस करते नजर आए एक्टर Suniel Shetty