Swara Bhasker Pregnant: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और फहाद अहमद के घर किलकारियां गूंजने वाली हैं. स्वरा ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने फोटोज शेयर कर इसकी जानकारी दी. स्वरा ने पति फहाद अहमद के साथ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं. पोस्ट में स्वरा ने लिखा कि बच्चे को लेकर वह काफी एक्साइटेड हैं.
पति फहाद को टैग करते हुए स्वरा ने लिखा -'कई बार आपको कई सारी दुआओं का फल एक बार में ही मिल जाता है. खुश हूं, धन्य हूं और एक्साइटेड भी. साथ ही अंजान भी हूं कि अब क्या करना है क्योंकि हम अब एक नई दुनिया में कदम रख रहे हैं.'
स्वरा भास्कर के प्रेग्नेंसी की खबरें कुछ दिनों से मीडिया में आ रही थीं. लेकिन हर बार उनको फेक बताया जा रहा था. स्वरा 16 फरवरी, 2023 को समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं.
ये भी देखिए: Ayushmann Khurrana और Aparshakti Khurana मुंबई एयरपोर्ट पर मां का हाथ थामे आए नजर, देखिए वीडियो