एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) अपने बेबाक बोल के लिए जानी जाती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने उन प्रोड्यूसर्स पर निशाना साधा है जो उन्हें कंट्रोवर्शियल कहते हैं.
दरअसल, स्वरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह अपने घर पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं, जिसमें लिखा है, 'प्रोड्यूसर कहते हैं कि वह बहुत कंट्रोवर्शियल है.' इसके बाद आगे वीडियो में लिखा है, 'मैं कहती हूं कि मोर पब्लिकसिटी फॉर माय फिल्म.' अब यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
शेयर किए गए वीडियो में एक गुलाबी और पीले रंग कि साड़ी पहनी हुई है. बालों को बांधकर उन्होंने ज्वेलरी पहन रखा है. इस वीडियो के जरिए स्वरा भास्कर ने प्रोड्यूसर्स पर अपने अलग अंदाज में डांस करते हुए कटाक्ष किया है.
बात वर्क फ्रंट की करें तो स्वरा भास्कर जल्दी अपनी अपकमिंग फिल्म 'मीमांसा' और 'मिसेस फलानी' में दिखाई देने वाली हैं. उन्हें आखरी बार 'जहां चार यार' में देखा गया था.
ये भी देखें: 'Bigg Boss 16' : Salman Khan नहीं बल्कि Karan Johar लगाएंगे घर वालों को डांट