फरवरी 2023 में समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद (Fahad Ahmad) से शादी करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने जून 2023 में अपनी प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की थी. उनकी बेटी राबिया का जन्म 23 सितंबर को हुआ था.
अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए अपने अपनी बेटी का चेहरा रिवील कर दिया है. स्वरा ने अपनी बेटी की रेड और वाइट बेबी ऑउटफिट के साथ एक तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट की. गार्डन में सनग्लासेस लगाई नन्ही राबिया बेहद क्यूट दिखाई दे रही हैं. स्वरा ने इस कम्फर्टेबल ऑउटफिट के लिए mamma_mimos पेज को धन्यवाद कहा है.
हाल ही में स्वरा ने अपनी बेटी के साथ पहली बकरीद सेलिब्रेट की है. जिसकी खास तस्वीरें स्वरा ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर की. जिसके कैप्शन में स्वरा ने लिखा, 'यह राबू की पहली बकरीद थी.' मां - बेटी की जोड़ी तस्वीर में ऑरेंज ऑउटफिट में नजर आ रही हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो स्वरा तो आखिरी बार 'मिसेज फलानि' में देखा गया था.
ये भी देखें : 'Bigg Boss' Ott 3 में पहुंच रही हैं Chandrika Dixit उर्फ 'वड़ा पाव गर्ल', इस दिन से होगा शो का प्रीमियर