बॉलीवुड एक्ट्रेस हाल ही स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड फहद अहमद (Fahad Ahmad) के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. अब स्वरा का एक पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें स्वरा ने फहद को भाई कहा था.
अब स्वरा के पति फहद ने इस ट्वीट पर अपनी सफाई पेश की है. आखिर में ट्वीट पर चुप्पी तोड़ते हुए फहाद ने कहा, "संघियों ने इसे स्वीकार किया है. हिंदू-मुस्लिम भाई-बहन हो सकते हैं. बस इसे स्वीकार कर लें और पति-पत्नी मजाक भी कर सकते हैं.' एक झलक दिखाते है स्वरा के उस पुराने ट्वीट की जिसमें एक्ट्रेस फहद भाई कहकर बर्थडे विश कर रही हैं.
बता दें, 16 फरवरी 2023 को स्वरा और फहद ने अपनी शादी निजी रखते हुए कोर्ट मैरिज की थी. जिसके बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की थी. जिसके बाद बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने एक्ट्रेस को शादी के लिए बधाई दी थी.
ये भी देखिए: Arijit Singh ने तोड़ी गेरुआ रंग पर चुप्पी, अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट में दिया स्वामी विवेकानंद का उदहारण