एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) और राजनेता-कार्यकर्ता फहद अहमद (Fahad Ahmad) ने अपनी शादी के जश्न से कई झलकियां शेयर की है. बीते रविवार को दिन में एक खूबसूरत हल्दी सेरेमनी के बाद कपल ने मेहंदी और संगीत नाइट्स रखी.
स्वरा की शेयर वीडियो में पहले कपल ने हल्दी की रस्म निभाई फिर सभी के साथ जमकर होली खेलते नजर आए. इसके बाद संगीत कार्यक्रम के साथ स्वरा ने मेहंदी की की वीडियो शेयर की है. इसमें एक्ट्रेस मेहंदी लगवाती दिखी. वहीं फहद ने अपने हाथ में छोटा सा दिल बनवाकर स्वरा का नाम लिखवाया.
ये भी देखें : Deepika Padukaone के ऑस्कर लुक की कायल हुईं Kangana Ranaut, तारीफ करते हुए कही ये बात
कपल ने ग्रीन कलर के ड्रेस में ट्यूनिंग की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्री-वेडिंग फंक्शन एक्ट्रेस के दादा-दादी के फार्महाउस में हो रहा है जो दिल्ली में है. स्वरा ने 16 फरवरी को फहद अहमद के साथ कोर्ट मैरिज की थी.