एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) और फहद अहमद (Fahad Ahmad) ने शादी करने और दिल्ली में रिसेप्शन देने के बाद बरेली में एक और पार्टी रखी. शादी के इस रिसेप्शन का आयोजन फहाद के परिवार ने बरेली में किया था, जिसमें स्वरा की खूबसूरती ने सबका ध्यान खींचा.
हसीना के लुक की खास बात यह थी कि उन्होंने अपना डिजाइनर लहंगा पाकिस्तानी डिजाइनर के कलेक्शन से चुना था. स्वरा और फहद के इस फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. स्वरा ने लहंगे को लेकर इंस्टा पर एक पोस्ट किया कि उनका बेज रंग का लहंगा पाकिस्तानी फैशन डिजाइनर अली जीशान ने बनाया था और उन्होंने इसे सीमा पार से उनके लिए भेजा था.
स्वरा ने @alixeeshanempire नाम के साथ टैग कर डिजाइनर को धन्यवाद दिया। स्वरा के लहंगे की बात करें तो इस पर गोल्डन वर्क नजर आ रहा है। जिससे मनके जोड़े जाते थे। दुपट्टे के किनारे पर गोल्डन गोटा पट्टी डाली हुई थी, जिसमें उनका लुक बेहद प्यारा लग रहा है.
ये भी देखें : Rakul Preet Singh ने बॉलीवुड में रीमेक कल्चर और ओटीटी Vs सिनेमा पर खुलकर की बात, बोलीं- रिमेक का दौर...
बता दें कि इससे पहले स्वरा ने दिल्ली रिसेप्शन में पिंक कलर का लहंगा पहना था. जिसे उन्होंने डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के कलेक्शन से चुना था.