हाल ही में शादी के बंधन में बंधने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने 16 मार्च यानी आज, दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी होस्ट की है. जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor), ऋचा चड्ढा (Richa Chaddha) जैसे कई बॉलीवुड सितारों के शामिल होने की संभावना है.
बीती शाम एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और राजनेता फहद अहमद में क्ववाली नाइट्स का आयोजन किया था, जहां यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शिरकत की थी. अब 16 मार्च यानी आज आज रात ये कपल दिल्ली के एयरफोर्स ऑडिटोरियम, अरबिंदो पार्क में रिसेप्शन देगा. इस पार्टी में उनके परिवार और करीबी दोस्तों के अलावा कई हस्तियां शामिल होंगी.
इसके बाद स्वरा भास्कर उत्तर प्रदेश में अपनी ससुराल बरेली का दौरा करेंगी. 19 मार्च को दूल्हे के घर भी एक रिसेप्शन होगा, जिसे वलीमा कहते हैं.
इससे पहले, जोड़े को उनके हल्दी, मेहंदी और संगीत समारोह के दौरान खास समय बिताते हुए देखा गया था. शादी के जश्न की तस्वीरें और वीडियो स्वरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थीं और अब ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
बता दें कि स्वरा ने 16 फरवरी को फहद अहमद के साथ अपनी कोर्ट मैरिज की घोषणा की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उनके रिश्ते के सफर को दिखाया गया था. इसे कैप्शन दिया गया था, 'कभी-कभी आप किसी ऐसी चीज के लिए दूर-दूर तक खोज करते हैं जो आपके ठीक बगल में थी. हम प्यार की तलाश में थे, लेकिन हमें पहले दोस्ती मिली और फिर हमने एक दूसरे को पाया. मेरे दिल फहद अहमद आपका स्वागत है. यह अराजक है, लेकिन यह आपका है.
स्वरा भास्कर आखिरी बार 'जहां चार यार' (Jahaan Chaar Yaar) में नजर आई थीं. वह वर्तमान में 'मिसेज फलानी' (Mrs Falani) नामक एक फिल्म पर काम कर रही हैं.
ये भी देखें: टीवी एक्ट्रेस Shivangi Joshi जूझ रही इस समस्या से, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर दी हेल्थ अपडेट