बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और फहद अहमद की शादी को एक साल हो गया है.32 साल की स्वरा ने फहद संग 16 फरवरी 2023 को कोर्ट मैरिज की थी.
एनिवर्सरी के मौके पर स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने उस डर को भी बयां किया जो फहाद को अपना बनाने के बाद स्वरा ने महसूस किया था.
स्वरा ने अपने पोस्ट में इस बात का भी जिक्र किया कि उनको डर था कि दो अलग धर्म वाले कपल एक होंगे, तो परिवार और फैंस सबका सामना करना पड़ेगा.
स्वरा ने ये भी बताया कि उन्होंने 3 साल की दोस्ती के बाद शादी की. हर चीज में अलग थे, लेकिन एजुकेशन से विरोध प्रदर्शन में करीब आए और धीरे-धीरे एक दूसरे के भरोसेमंद हो गए.
एक्ट्रेस ने लिखा, 'बुद्धिमान लोग कहते हैं, केवल मूर्ख ही जल्दबाजी करते हैं...' फहाद और मैंने शादी के लिए जल्दबाजी की, लेकिन हम 3 साल पहले से दोस्त थे. ये एक ऐसा प्यार था जिसे हम दोनों में से किसी ने भी खिलते हुए नहीं देखा, शायद इसलिए कि हमारे बीच बहुत सारे मतभेद.'
स्वरा ने आगे लिखा, 'हिंदू-मुसलमान हम दो अलग धर्मों से थे. मैं फहाद से उम्र में बड़ी हूं और हम अलग-अलग दुनिया से आते हैं. एक बड़े शहर की लड़की, जातीय रूप से मिश्रित अंग्रेजी बोलने वाले परिवार से और एक छोटे शहर का लड़का, जो पारंपरिक पश्चिमी यूपी परिवार से है जो उर्दू और हिंदुस्तानी बोलता है. मैं हिंदी फिल्मों की एक्ट्रेस हूं, वह एक रिसर्च स्कॉलर, एक्टिविस्ट और राजनेता हैं. लेकिन हम दोनों में एक चीज कॉमन थी और वो थी एजुकेशन जिसने हमें फिर चाहे भाषा हो, समाज हो या फिर देश हर क्षेत्र में एक सामान्य पॉइंट ऑफ व्यू दिया. हम दिसंबर 2019 में सीएए-एनआरसी विरोध प्रदर्शन में मिले थे और एक साथ विरोध प्रदर्शन भी किया था. धीरे-धीरे हम करीबी विश्वासपात्र बन गये.'