बंगाली एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी (Swastika Mukherjee) को अनुपम खेर ( Anupam Kher) का रवींद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) बनना जरा भी रास नहीं आया. एक्ट्रेस ने अपने एक ट्वीट के जरिए उनके इस किरदार से असहमती जाहिर की है. दरअसल, कुछ दिन पहले ही अनुपम ने अपनी 538वीं फिल्म की घोषणा की थी, जिसका मोशन पोस्टर भी उन्होंने जारी किया था. पोस्टर में एक्टर रवींद्रनाथ टैगोर के लुक में नजर आ रहे थें.
अनुपम के इस किरदार पर कटाक्ष करते हुए स्वास्तिका ने लिखा, 'किसी को भी रोबी ठाकुर का किरदार नहीं निभाना चाहिए. उस शख्स को अकेला छोड़ा दो.' बता दें कि अनुपम के इस ड्रीम प्रोजेक्ट का विरोध सिर्फ ये बंगाली बाला ही नहीं कर रही है, बल्कि रवींद्रनाथ टैगोर के अनुयायी भी कर रहे हैं.
अनुपम ने हाल में ही फिल्म का एलान करते हुए ट्विटर पर लिखा था कि, 'मेरे 538वें प्रोजेक्ट के तौर पर गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर भुमिका निभाने को लेकर बेहद खुशी हुई. ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे गुरुदेव को बड़े पर्दे पर जीवंत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. मैं जल्द ही इस फिल्म के बारे में अधिक जानकारी शेयर करूंगा,' हालांकि, इस फिल्म के घोषणा के बाद से एक्टर के फैंस बेहद खुश हैं.
बात वर्क फ्रंट की करें तो अनुपम को जल्द ही अनुराग बसु की निर्देशित फिल्म 'मेट्रो इन डिनो' में देखा जाएगा. फिल्म में अनुपम के अलावा आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, अली फजल और नीना गुप्ता भी लिड रोल में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा एक्टर के पाइपलाइन में 'इमरजेंसी', और 'द वैक्सीन वॉर', भी है. द कश्मीर फाइल्स' के बाद 'द वैक्सीन वॉर' अनुपम की विवेक अग्निहोत्री के साथ दूसरी फिल्म होगी.
ये भी देखिए: सिंगर Mohit Chauhan हिमाचल प्रदेश में भारी तबाही के बीच अपने घर वालों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं