Swastika Mukherjee files complaint against film producer: एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'शिबपुर' के को-प्रोड्यूसर संदीप सरकार पर उन्हें धमकी भरे ईमेल भेजने का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस ने दावा किया कि संदीप और उनके साथियों ने उसे उनके साथ 'सहयोग' करने के लिए कहा. स्वास्तिका ने बताया कि संदीप और उनके सहयोगियों की तरफ से उन्हें धमकी भरे मेल भेजे गए. साथ ही एक्ट्रेस को ये भी धमकी दी गई है कि उनकी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें अश्लील वेबसाइटों पर वायरल कर दिया जाएगा.
स्वास्तिका मुखर्जी ने इस मामले को लेकर कोलकाता, गोल्फ ग्रीन पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई . इसके अलावा अभिनेत्री ने ईस्टर्न इंडिया मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन से भी मदद मांगी. साथ ही स्वास्तिका ने इन सभी धमकी भरे ईमेल की स्कैन की हुई कॉपी जमा कराई है.
एक्ट्रेस ने ओटीटी प्ले के साथ एक इंटरव्यू के दौरान उत्पीड़न के बारे में बताया खोला और कहा कि पूरी शूटिंग और डबिंग के दौरान संदीप से उनका परिचय कभी नहीं हुआ. एक अन्य सह-निर्माता अजंता सिन्हा रॉय थे, जिन्होंने हमसे बात की, लेकिन तभी अचानक से संदीप सरकार ने मुझे धमकी भरे ईमेल भेजने शुरू कर दिए.
स्वास्तिका ने आगे कहा कि संदीप ने अमेरिकी नागरिक होने का दावा किया और उसे धमकी दी कि अगर उसने सहयोग नहीं किया तो वह अमेरिकी वाणिज्य दूतावास से संपर्क करेगा ताकि उसे अमेरिकी वीजा कभी न मिले.
स्वस्तिका के अलावा, उनके मैनेजर को रवीश शर्मा को भी धमकी भरा मेल मिला. स्वास्तिका मुखर्जी को आखिरी बार तृप्ति डिमरी और बाबिल खान के साथ 'कला' में देखा गया था. उनकी बंगाली फिल्म 'शिबपुर' पहले मार्च में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 5 मई को सिनेमाघरों में आएगी.
स्वस्तिका ने संदीप सरकार के खिलाफ दर्ज कराया केस
एक्ट्रेस ने निर्माता पर लगाए गंभीर आरोप
'मॉर्फ फोटो को वायरल करने की मिली धमकी'
स्वास्तिका ने कहा कि 'उसने धमकी दी कि अगर उसने सहयोग नहीं किया तो वह अमेरिकी वाणिज्य दूतावास से संपर्क करेगा ताकि उसे अमेरिकी वीजा कभी न मिले.'
ये भी देखें : Citadel screening: Rekha से लेकर Varun Dhawan तक, प्रियंका चोपड़ा की सीरीज के प्रीमियर में उतरे सितारे