बंगाली एक्ट्रेस स्वस्तिका मुखर्जी (Swastika Mukherjee) ने ट्विटर पर अनाउंस किया कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'शिबपुर' के प्रमोशन कार्यक्रमों का हिस्सा नहीं होंगी. बंगाली फिल्म 'शिबपुर' (Shibpur) का ट्रेलर मंगलवार को जारी किया गया और एक्ट्रेस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं.
उनका यह फैसला महीनों बाद आया है जब स्वास्तिका ने फिल्म के निर्माता के खिलाफ उन्हें धमकी भरे ईमेल भेजने और उनकी तस्वीरों से छेड़छाड़ करने की शिकायत दर्ज कराई थी. स्वस्तिका ने अपने ट्वीट पोस्ट पर लिखा, 'मेरे सभी पत्रकार मित्र जो पिछले कुछ दिनों से मुझे कॉल और मैसेज कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या मैं अपनी फिल्म 'शिबपुर' के ट्रेलर लॉन्च में शामिल नहीं हो पाउंगी.?.'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'मैं कोलकाता में नहीं हूं लेकिन अगर मैं शहर में होती भी तब भी प्रमोशन कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बनती. अगर आपको कुछ और बताया जा रहा है तो वह झूठ है.' एक्ट्रेस ने लिखा, 'यौन उत्पीड़न कोई मज़ाक नहीं है और इसके लिए कोई माफ़ी भी नहीं है. निर्माता सोच सकते हैं कि सब कुछ ठीक है लेकिन ऐसा नहीं है. लेकिन 'शिबपुर' मेरी फिल्म है और मैं अपने फॉलोअर्स और फैंस के लिए ट्रेलर जरूर शेयर करूंगी ,धन्यवाद.'
क्या है मामला
मार्च में, स्वस्तिका ने आधिकारिक तौर पर कोलकाता के गोल्फ ग्रीन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी और ईस्टर्न इंडिया मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन (EIMPA) से मदद मांगी थी. एक्ट्रेस का कहना है कि संदीप सरकार और उनके कुछ सहयोगियों ने मुझे धमकी भरे ईमेल भेजे में मेरी तस्वीरों को पोर्नोग्राफी वेबसाइटों पर लीक करने की धमकी दी थी.
ये भी देखें : Sushant Singh Rajput Death Anniversary : Sara Ali Khan समेत Rajkumar Rao शेयर किया पोस्ट