रणदीप हुडा (Randeep Hooda) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) स्टारर फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' (Swatantra Veer Savarkar) दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.
फिल्म ने दूसरे ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. Sacnilk.com के मुताबिक फिल्म ने दो दिनों के अंदर भारत में ₹3 करोड़ से अधिक की कमाई की है. रणदीप हुडा अभिनीत यह फिल्म 22 मार्च को हिंदी और मराठी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई.
Sacnilk.com के मुताबिक फिल्म में दूसरे दिन भारत में ₹2.25 करोड़ की कमाई की। अब तक यह फिल्म भारत में 3.30 करोड़ रुपये की नेट कमाई कर चुकी है। यह फिल्म विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म के जरिए रणदीप हुडा ने डायरेक्शन में कदम रखा है.
इस बायोपिक फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं. आपको बता दें कि रणदीप हुडा की ये फिल्म करीब 20 से 25 करोड़ के बजट में बनी है. दामोदर सावरकर के किरदार में खुद को ढालने के लिए रणदीप ने अपना 26 किलो वजन भी कम किया था. वहीं फिल्म में रणदीप हुडा की दमदार एक्टिंग की भी फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं.
ये भी देखें : Atif Aslam ने अपनी नन्ही शहजादी के जन्मदिन पर दिखाया फैंस को चेहरा, बबेहद क्यूट हैं Haleema