एक्टर रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद ओटीटी पर दस्तक देने वाली है. ये फिल्म स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के जीवन पर आधारित है, जिसे रणदीप हुड्डा ने बड़े पर्दे पर जीवंत किया है. ये फिल्म 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसके बाद फैंस इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे. फिल्म का थिएटर्स में करीब 24 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था.
'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 28 मई को स्ट्रीम की जाएगी. जी5 ने फिल्म की ओटीटी रिलीज की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया में लिखा- अखंड भारत था उनका सपना, हिंदुत्व थी जिसकी बुनियाद. पोस्ट में वीर सावरकर को भारत का सबसे खतरनाक क्रांतिकारी बताते हुए लिखा गया है कि फिल्म सावरकर की 141 जयंती पर स्ट्रीम की जाएगी.
'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में रणदीप हुड्डा के अलावा अमित सियाल, मृणाल दत्त, राजेश खेरा, चेतन स्वारूप, चिरग पांड्या, संतोष ओझा, लोकेश मित्तल, राहुल कुलकर्णी, और बालकृष्ण मिश्रा लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म में सावरकर के बचपन से लेकर काला पानी की सजा तक की घटनाओं को कवर किया गया है, जिसमें यमुनाबाई सावरकर का किरदार अंकिता लोखंडे ने निभाया है.
ये भी देखिए: Priyanka Chopra ने बुल्गारी इवेंट में लूटी महफिल, आइवरी-ब्लैक आउटफिट में बढ़ाई फैंस की धड़कनें