बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वतंत्रवीर सावरकर' (Swatantra Veer Sawarkar ) की फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब ये फिल्म 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.रणदीप द्वारा डायरेक्ट की गई ये फिल्म फ्रीडम फाइटर वीर सावरकर पर आधारित है.
इस फिल्म को लेकर ट्विटर पर लोगों के रिएक्शन सामने आ गए है. एक यूजर ने लिखा, रणदीप ने कमाल की कोशिश की है. एक यूजर ने लिखा, बाप लेवल की फिल्म है.वहीं एक यूजर ने नेशनल अवॉर्ड मिलने की बात कही है.
नेगेटिव रिएक्शन की बात करे तो किसी ने फिल्म के सेकेंड हॉफ पार्ट को मेंटली डिस्टर्ब ककने वाला सीन बताया.
'स्वतांत्र्य वीर सावरकर' फिल्म में रणदीप हुड्डा की कमाल एक्टिंग और डायरेक्शन देखने को मिल रही है. तो वहीं रणदीप के साथ अंकिता लोखंडे ने भी अपना किरदार बखूबी निभाया है. फिल्म में रणदीप, अंकिता के साथ अमित सई, आर भक्ति समेत कई एक्टर्स का अहम रोल देखने को मिला है. फिल्म का डायरेक्शन और प्रोडक्शन रणदीप हुड्डा ने खुद किया है.