Randeep Hooda lost 26 kgs for Swatantrya Veer Savarkar: एक्टर रणदीप हुड्डा पर्दे पर निभाए जाने वाले अपने किरदार में पूरी तरह से ढलने के लिए करने के लिए जाने जाते हैं. 28 मई को, रणदीप के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म 'स्वतंत्रय वीर सावरकर' रिलीज़ किया गया था .
अब, फिल्म के निर्माता आनंद पंडित ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सरवरकर की भूमिका निभाने के लिए रणदीप ने 26 किलोग्राम वजन कम किया. उन्होंने कहा कि शूटिंग खत्म होने तक चार महीने तक एक्टर के पास सिर्फ एक खजूर और एक गिलास दूध था. निर्माता ने कहा कि रणदीप हुड्डा ने इस भूमिका के लिए अपना सिर भी मुंडवा लिया है.
फिल्म में रणदीप हुड्डा ने ना केवल एक्टिंग की बल्कि फिल्म को भी डायरेक्ट किया. इन्होंने कहा- 'पहले महेश मांझरेकर फिल्म को डायरेक्ट कर रहे थे लेकिन डेट के इशू की वजह से उन्हें बीच में ही छोड़ना पड़ा. इसके बाद लोगों ने सुझाव दिया कि रणदीप इस फिल्म में काफी ज्यादा इनवाल्व है तो उन्हें ही फिल्म को डायरेक्ट करना चाहिए. जिसके बाद रणदीप ने बतौर डायरेक्टर भी फिल्म की कमान संभाली.' खबरों की मानें तो ये फिल्म इसी साल सितंबर में रिलीज हो सकती है.
ये भी देखें : 'The Kerala Story' : कमल हासन के बाद अब Anurag Kashyap ने फिल्म को लेकर कही ये बात