इस समय सोनी टीवी पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' (KBC 14) जूनियर स्पेशल चल रहा है. जहां कई नन्हें जूनियर अपने टैलेंट का हुनर दिखा रहें है. वहीं शो में बीते 15 दिसंबर को बेंगलुरु के दिवित भार्गव नाम के एक जूनियर ने हॉट सीट पर अपनी जगह बनाई. लेकिन बेड लक की वजह से उसे एक्सपर्ट्स से गलत जवाब मिला और जूनियर कंटेस्टेंट दिवित शो में 6.5 लाख रुपये हार गए.
एपिसोड के दौरान, दिवित भार्गव 6,40,000 पॉइंट्स का सही जवाब देना था और सवाल था कि, 'किस क्षेत्र में पति-पत्नी की जोड़ी को संयुक्त रूप से नोबेल पुरस्कार नहीं मिला है?. जिसपर दिवित ने मदद के तौर पर आस्क द एक्सपर्ट लाइफलाइन चुनी। वहीं एक्सपर्ट की कुर्सी पर बैठे श्रीजन पाल सिंह थे जो दिवंगत डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के सलाहकार थे.
ये भी देखें : 'Tu Jhoothi Main Makkaar' : रिवील हुआ फिल्म का नाम, लोगों ने कहा- तू जूहू मैं मलाड
सवाल का सही जवाब नहीं देने पर दिवित केवल 3,20,000 रुपये घर ले गया. हालांकि अमिताभ जी ने भी इस बात का भी जिक्र किया कि शो में पहली बार कोई एक्सपर्ट गलत हुआ है.