Team India reaches T20 WC Final: वर्ल्ड कप 2024 के सेमिफाइनल में भारत के जांबाजो ने इंग्लैंड की टीम को हराकर फाइनल में पहुंच गई है. भारत की इस शानदार जीत का जश्न पूरा बॉलीवुड भी मना रहा है. अभिषेक बच्चन, अजय देवगन, आयुष्मान खुराना, विक्रांत मैसी, वरुण धवन जैसे सितारों ने टीम इंडिया के जांबाजों को बधाई दी है.
अजय देवगन ने एक्स पर लिखा- 'यह दिखाने का समय आ गया है कि हमारा कमबैक हमारे झटके से बड़ा है। इतिहास रचने से बस एक कदम दूर! अच्छा खेला बॉयज! कप घर लाने का समय आ गया है.'
वरुण धवन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भारतीय क्रिकेट टीम के आधिकारिक अकाउंट पर किए गए एक पोस्ट को फिर से शेयर कर जश्न का हिस्सा बने.
अभिषेक बच्चन पोस्ट में लिखा- 'महिमा से बस एक कदम दूर! आओ टीम इंडिया!! टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जाने के लिए शुभकामनाएं!'
आयुष्मान ने पोस्ट में लिखा- 'बहुत बढ़िया खेला भारत! इस समूह द्वारा, खासकर रोहित, स्काई, कुलदीप, अक्षर, बुमराह द्वारा, क्या शानदार और आत्मविश्वास से भरा प्रदर्शन किया गया. फाइनलिस्ट के हकदार थे! आपने यह कर दिखाया!'
क्रिकेट लवर आयुष्मान खुराना ने भी टीम इंडिया की जीत के बाद अपने एक्स हैंडल पर लिखा- 'बहुत अच्छा खेला भारत! इस टीम ने क्या शानदार परफॉर्म किया है, खासतौर पर रोहित, सूर्यकुमार, कुलदीप, अक्षर, बुमराह. फाइनलिस्ट होना डिजर्ब करते हो. कर लोगे दोस्त.'
विक्रांत मैसी ने भी रोहित शर्मा की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'बॉस.'
भारत ने 28 जून को 2024 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड पर शानदार जीत के साथ 2022 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में अपनी कड़वी यादों को मिटा दिया. अब वे फाइनल में पहुंच गए हैं, जहां दक्षिण अफ्रीका उनका मुकाबला होने वाला है. स्पिनरों की मददगार पिच पर टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया तथा 20 ओवर में 171/7 का प्रभावशाली स्कोर बनाया, लेकिन इंग्लैंड को 16.4 ओवर में 103 रन पर ढेर कर 68 रन से शानदार जीत हासिल की और फाइनल में एंट्री ले ली.
ये भी देखिए: Prabhas की फिल्म 'Kalki 2898 AD' का बनने जा रहा है दूसरा पार्ट, फिल्म की रिलीज के साथ हुआ कंफर्म!