एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की वेब सीरीज 'ताली' (Taali) लोगों का दिल जीत लिया है. एक्ट्रेस ने इस वेब सीरीज में ट्रांसजेंडर गौरी सावंत (Gauri Sawant) का किरदार निभाया है. इस वेब सीरीज में गणेश (Ganesh) का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस कृतिका देव (Krutika Deo) ने एक इंटरव्यू में शो से संबंधित कई दिलचस्प खुलासे किए हैं.
हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कृतिका ने कहा कि हमने रियल लोकेशन पर हिडन कैमरों के साथ शूटिंग की थी. एक तरह की गौरिल्ला शूट. सड़क पर मैं अकेली खड़ी थी. जैसे ही ट्रैफिक सिग्नल लाल हुआ तो मैं भीख मांगने सड़क पर पहुंची, उस दौरान एक आदमी ने मुझे 10 रुपये दिए और आशीर्वाद दिया.
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उस घटना को याद करके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. एक व्यक्ति को सच में लगा कि मैं भिखारी हूं. हालांकि इन सब चीजों से फर्क नहीं पड़ता ये मेरी एक्टिंग का कॉम्लिमेंट था. लेकिन ये फीलिंग अलग थी और इस बात पर डीओपी राघव सर ने कहा कि इस 10 रुपये की नोट को फ्रेम करवा कर रख लो, लेकिन अभी मैंने फ्रेम नहीं करवाया है. आगे जाकर मुझे अहसास हुआ कि गौरी जैसी कितनी हैं, जिन्हें इन परिस्थितियों से आज भी गुजरना पड़ता है.
बता दें कि कृतिका मे 'ताली' से पहले 'पानीपत', 'बकेट लिस्ट' समेत कई फिल्मों में काम किया है. उनकी भूमिका सराहनीय रही.
ये भी देखें: Aamir Khan की दोनों एक्स वाइफ बुक लॉन्च इवेंट में नजर आईं साथ, एक दूसरे को लगाया गले