एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी मच अवेटेड फिल्म 'ताली' (Taali) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. अब हाल में ही मेकर्स ने फिल्म का धांसू टीजर रिलीज कर दिया है, जिसमें सुष्मिता की दमदार एक्टिंग को साफ तौर पर देखा जा सकता है. फिल्म में सुष्मिता, गौरी सावंत के रोल में हैं, जो सोशल वर्कर है और किन्नरों के हित के लिए काम करती है.
टीजर में देखा जा सकता है कि सुष्मिता सेन तैयार होते दिखाई दे रही हैं. वह गले में साईं बाबा का लॉकेट पहने होती हैं, जिसमें वो कहती हुई नजर आती हैं- 'नमस्कार, मैं गौरी सावंत, जिसे कोई सोशल वर्कर कहता है, कोई किन्नर बुलाता है, तो कोई गेम चेंजर. ये कहानी इसी की है. गाली से ताली तक.' टीजर देखते ही फैंस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं.
बता दें कि गौरी सावंत पेशे से सोशल वर्कर हैं, जो कई वर्षों से किन्नरों के हितों के लिए काम कर रही हैं. उनका रियल नेम गणेश नंदन था. गौरी अपने बारे में चाहकर भी पिता को बताने की हिम्मत नहीं कर पाईं थी. कॉलेज के दौरान उनके परिवार को उनकी असलियत का पता चला. गौरी ने भी पिता की शर्मिंदगी का कारण न बनते हुए घर छोड़ दिया. गौरी के प्रयास से ही ट्रांसजेंडर्स को थर्ड जेंडर करार देने का आदेश दिया गया था.
'ताली' वेब सीरीज का डायरेक्शन रवि जाधव ने किया है. ये फिल्म 15 अगस्त को जियो सिनेमा पर फ्री में देखा जा सकता है.
ये भी देखिए: Sharib Hashmi ने याद किए अपने स्ट्रगलिंग के दिन, तीन साल देते रहे ऑडिशन पत्नी को बेचने पड़े थे गहने