Taali Trailer Out: वेब सीरीज 'ताली' (taali) का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस सीरीज में एक्ट्रेस सोशल एक्टिविस्ट गौरी सावंत (Gauri Sawant) का किरदार निभा रही हैं. इसमें वो सच्ची कहानी दिखा रही हैं कि कैसे गणेश आगे चलकर गौरी बन जाता है और ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी से जुड़ जाता है.
2 मिनट 9 सेकेंड के इस ट्रेलर की शुरुआत में गौरी के बचपन को दिखाया, फिर धीरे-धीरे गोरी के पूरे सफर पर रोशनी डालती है. इस ट्रेलर में ये भी दिखाया गया है कि गौरी का सफर आसान नहीं रहता. काफी उतार-चढ़ाव देखने पड़ते हैं.
ट्रांसजेंडर की इक्वालिटी की लड़ाई की शुरुआत शानदारी डायलॉग से शुरु की और सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की दमदार एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया. इसमें उन्हें काफी बोल्ड रूप में दिखाया गया है. यह फिल्म 15 अगस्त को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी.
रवि जाधव के डायरेक्शन में और क्षितिज पटवर्धन द्वारा लिखित इस वेब सीरीज का लोग बेसब्री से इंतजाक कर रहे हैं.
बता दें कि गौरी सावंत, 2014 में SC द्वारा राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (NALSA) के फैसले में याचिकाकर्ता बनने वाली पहली ट्रांसजेंडर थीं, जिन्होंने ट्रांसजेंडर्स को थर्ड जेंडर के रूप में मान्यता दिलवाई थी. वह 2011 में बेटी को गोद लेने वाली पहली ट्रांस मदर भी बनी थीं.
ये भी देखें: Celina Jaitly ने पाक पत्रकार के भद्दे कमेंट पर की बात, कहा - ट्विटर ने उसे रोकने के लिए कुछ नहीं किया