तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म 'दोबारा' (Dobara) 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. हिंदी सहित चार भाषाओं में काम कर चुकी तापसी ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि एक बार उन्होंने डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के साथ स्टार बनने की इच्छा के बारे में बात की थी.
एक्ट्रेस ने अनुराग से कहा कि 'मैं एक स्टार बनना चाहती हूं. जिसपर अनुराग ने उन्हें डांटते हुए कहा कि तुम मेरे साथ काम क्यों कर रही हो? अगर स्टार बनना है तो जाइए और रोहित शेट्टी के साथ काम कीजिए!'.
इस बात को मजाक में लेते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं स्टारडम के लिए एक अलग रास्ता अपनाना चाहती हूं. अगर रोहित शेट्टी मुझे मौका नहीं देते हैं, तो मैं क्या करूं?'. तापसी, अनुराग के साथ दूसरी बार काम रहीं है. इससे पहले एक्ट्रेस 2018 में आई फिल्म 'मनमर्जियां' में काम कर कर चुकी है. वहीं फिल्म 'दोबारा' अनुराग के साथ दूसरी फिल्म हैं. 'दोबारा' 2018 स्पेनिश फिल्म मिराज की आधिकारिक रीमेक है. फिल्म 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
बता दें कि फिल्म 'दोबारा' को सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल यानी फैंटासिया फिल्म फेस्टिवल, लंदन फिल्म फेस्टिवल और फिर मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया जा चुका है. 'दोबारा' को लेकर मेकर्स ने दावा किया है कि ऐसी फिल्म भारत में पहले कभी नहीं बनाई गई है.
यह भी देखें : Sidharth Malhotra ने Kiara Advani के साथ रिलेशनशिप को लेकर किया खुलासा