बीते मंगलवार को तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने अपने बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर तापसी ने ग्रैंड पार्टी करने के बजाय रोस्ट इवेंट (जिसमें लोग एक दुसरें का मजाक बनाते हैं) रखा जिसमें कई कॉमेडियन के अलावा उनके कुछ फैंस भी मौजूद थे. हालांकि की मजे की बात यह है की इस इवेंट में तापसी कॉमेडियन के हाथों खुद का मजाक बनवा रही थी.
एक्ट्रेस ने रोस्ट इवेंट का वीडियो अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, 'क्योंकि शायद आज समय की मांग है कि खुद पर मज़ाक करना सीखें, मैंने सोचा कि क्यों न घर से ही शुरुआत की जाए. एक साल और मैच्योर होने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है.'
ये भी देखें : Vahbbiz Dorabjee अपने बार्बी लुक के लिए हुईं ट्रोल, एक्ट्रेस ने नोट लिखकर कहा - अपने चरित्र पर ध्यान दो
फैंस और तापसी को एंटरटेन करने के लिए कॉमेडियन अबीश मैथ्यू, अंगद रान्याल और गुरलीन पन्नू को शामिल हुए. उन्होंने अपनी कॉमेडियन से समां बांध दिया। लेकिन इसी दौरान तापसी के बॉयफ्रेंड अबीश मैथ्यू ने कहा, 'मेरी गर्लफ्रेंड सबसे सुंदर है.' जिसके बाद खूब हूटिंग होती है.
बता दें, तापसी और पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी करीब एक साल से डेटिंग कर रहे हैं लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते को निजी रखा है. वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी जल्द शाहरुख़ खान के साथ फिल्म डंकी में नजर आएंगी.
ये भी देखें : 20 Year 's Of Koi Mil Gaya : एक बार फिर होगी सिनेमाघरों में रिलीज 'कोई फिल्म गया' , फिल्म को हुए 20 साल